top header advertisement
Home - उज्जैन << हवा से आए बदलाव ने रात का पारा गिराया, दिन में धूप के तेवर तीखे

हवा से आए बदलाव ने रात का पारा गिराया, दिन में धूप के तेवर तीखे


हवा से आए बदलाव ने रात का तापमान गिरा दिया है। हालांकि दिन में धूप के तेवर तीखे बने हुए हैं। शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री पर पहुंच गया था। आर्द्रता की बात करें तो सुबह 43 और शाम को 21 फीसदी रही। हवा की रफ्तार सुबह 4 और शाम को 12 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान विभाग भोपाल के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर माध्य समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर आैर 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच अवस्थित है। साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वोत्तर राजस्थान के ऊपर माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर स​िक्र​य है। माध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर मध्य महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक होते हुए केरल तक हवाओं में असत्तता व्याप्त है।

अब आगे : 26 अप्रैल से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके पहले आने वाले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहेगा। उसके बाद दिन के साथ रात के तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। दोपहर में तेज धूप के बाद देर शाम तक मौसम में गर्माहट रहती है। लोग कम ही बाहर निकलते है।

Leave a reply