top header advertisement
Home - उज्जैन << तिरुपति सालिटेयर के तीन मकानों में लाखों की चोरी

तिरुपति सालिटेयर के तीन मकानों में लाखों की चोरी


उज्जैन की एमआर-5 रोड की कॉलोनी में चोरों ने एक साथ तीन घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यहाँ के तीन सूने मकानों के ताले तोडक़र घुसे बदमाश लाखों का सामान और नगदी चुरा ले गए।

चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि बीती रात एमआर-5 रोड की तिरुपति सॉलिटेयर कॉलोनी में चोरों ने अस्पताल में कम्पाउंडर का काम पंकज ठाकुर के घर को निशाना बनाया ठाकुर परिवार के साथ घूमने के लिए जम्मू कश्मीर गए हुए है। रात में बदमाशों ने उनके घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे जेवर और अन्य सामान चुरा लिए। इसके बाद बदमाशों ने पड़ोस में ही रहने वाले मुकेश पाटीदार शादी समारोह में शहर के बाहर गए थे उनका मकान भी सुना था। चोरों ने उनके घर में ताला तोडक़र प्रवेश किया और वहां से भी जेवरात और नगदी सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिया। यहां से बदमाश लाखों का सामान चुरा ले गए।

मंगलवार सुबह जब मुकेश और उसका परिवार वापस लौटा तो घर के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था और अंदर पूरा घर बिखरा मिला। अलमारी भी खुली हुई थी और उसमें रखे नगदी रुपए सहित सोने चांदी के जेवर और अन्य कीमती सामान गायब था। चोरी की शिकायत तत्काल चिमनगंज मंडी थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच शुरू की।

मुकेश पाटीदार ने बताया कि अलमारी में ढाई लाख रुपए नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर रखे थे जो कि चोर ले गए हैं। इसके अलावा समीप के एक अन्य मकान में भी चोरों ने ताला तोडक़र वारदात की है लेकिन उक्त मकान के मालिक के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस के साथ एफएसएल पार्टी भी मौके पर पहुंची और फिंगर प्रिंट की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जिसमें कॉलोनी में दो-तीन संदिग्ध लोग रात में दिखाई दे रहे हैं।

Leave a reply