top header advertisement
Home - उज्जैन << तेज गर्मी होने के बाद भी आम मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु शुक्रवार को उज्जैन में संभाग जिले के सभी अधिकारी साइकिल पर रैली लेकर निकले।

तेज गर्मी होने के बाद भी आम मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु शुक्रवार को उज्जैन में संभाग जिले के सभी अधिकारी साइकिल पर रैली लेकर निकले।


इस बार लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग प्रतिशत से ना सिर्फ राजनैतिक दल की बल्कि निर्वाचन आयोग भी सकते में है। आगामी 13 मई को उज्जैन में वोटिंग होना है, तेज गर्मी होने के बाद भी आम मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु शुक्रवार को उज्जैन में संभाग जिले के सभी अधिकारी साइकिल पर रैली लेकर निकले। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया।

निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत आगामी 13 मई को मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कोठी रोड पर शुक्रवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक सहित युवा वोटर्स और स्थानीय नागरिक साइकिल लेकर निकले। कोठी रोड पर सेल्फी पाइंट तथा मतदाता जागरूकता से जुड़े विभिन्न बैनर्स और पोस्टर्स लगाये गये। साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान पर भी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों सहित सभी ने हस्ताक्षर किये।

इसके पश्चात मतदाता जागरूकता हेतु साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर , एसपी और अन्य सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने साइकिल पर सवार होकर मतदाता जागरूकता का सन्देश आमजन को दिया। जागरूकता सम्बन्धी स्लोगन की तख्तियां लगी हुई थी। साइकिल रैली कोठी रोड से पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, महानन्दा नगर स्पोर्ट्स एरिना, कॉसमॉस मॉल, नानाखेड़ा, तीन बत्ती चौराहा, टॉवर चौक, शहीद पार्क, घास मंडी और लंगर पेट्रोल पम्प होती हुई कोठी रोड पर समाप्त हुई।

Leave a reply