top header advertisement
Home - उज्जैन << स्याही का निशान दिखाओ और फ्री भोजन प्रसादी पाओ

स्याही का निशान दिखाओ और फ्री भोजन प्रसादी पाओ


उज्जैन शहर व जिले में लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के जतन किए जा रहे हैं। वोट डालने के बाद उज्जैन शहर के मतदाता अंगुली में लगा स्याही का निशान दिखाकर महाकाल अन्नक्षेत्र में नि:शुल्क (बिना टाेकन) भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकेंगे। इसके अलावा जिले के मतदान केंद्रों पर लस्सी, ठंडे पानी, छांव, कूलर व व्हील चेयर आदि की भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

दरअसल लोकसभा चुनाव के चलते अभी तक विभिन्न क्षेत्रों में हुए मतदान का प्रतिशत इस बार पिछली बार की तुलना में घट रहा है। ऐसा ही उज्जैन जिले में भी न हो जाए, इसके लिए अधिकारी चिंतित हैं। पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां करीब 75 फीसदी मतदान हुआ था।

Leave a reply