top header advertisement
Home - उज्जैन << मप्र राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमियों में प्रवेश हेतु टेलेन्ट सर्च उज्जैन संभाग का टेलेन्ट सर्च उज्जैन में 22 अप्रैल को

मप्र राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमियों में प्रवेश हेतु टेलेन्ट सर्च उज्जैन संभाग का टेलेन्ट सर्च उज्जैन में 22 अप्रैल को


उज्जैन 19 अप्रैल। खिलाडियों को प्रोत्साहन देने हेतु मप्र राज्य वाटर स्पोटर्स खेल अकादमी में
प्रवेश हेतु 4 से 30 अप्रैल तक रोइंग विधा अन्तर्गत विभिन्न जिलों में टेलेन्ट सर्च का आयोजन किया जा
रहा है। इसी क्रम में उज्जैन संभाग अन्तर्गत 22 अप्रैल को प्रात: 9 बजे स्थानीय क्षीर सागर कुश्ती एरिना
में उपरोक्त विधा अन्तर्गत टेलेन्ट सर्च का आयोजन राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक श्री दलवीर सिंह (अर्जुन
अवार्डी) द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। इसमें संभाग व जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बालक/बालिका
खिलाडी सम्मिलित हो सकते हैं। भाग लेने वाले बालक/बालिका खिलाडियों का चयन संचालनालय भोपाल
से भेजी गई तकनीकी विशेषज्ञों की टीम द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम
में सम्मिलित होने वाले समस्त खिलाडियों को आवश्यक दस्तावेज (आधार कार्ड, जन्म-प्रमाण पत्र एवं
स्थानीय मूल निवासी प्रमाण-पत्र) लाना अनिवार्य है।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री ओपी हरोड द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त
टेलेन्ट सर्च के माध्यम से मप्र वॉटर स्पोर्टस अकादमी भोपाल में प्रवेश दिया जायेगा। अत: तदनुसार
संभाग व जिले के समस्त खिलाडियों/संचालित खेल संघ/संस्थाओं, प्राचार्यों से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम
में सम्मिलित होने हेतु अधिक से अधिक बालक/बालिका खिलाडियों को सूचित करें, ताकि अधिकाधिक
प्रतिभाशाली खिलाडियों को लाभान्वित किया जा सकें। टेलेन्ट सर्च में भाग लेने वाले खिलाडियों को खेल
और युवा कल्याण विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता, आवास एवं भोजन आदि देय नहीं होगा।
साथ ही अधिक जानकारी के लिए श्री दलवीर सिंह राठौर तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक से
मो.नं.- 8319360206 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a reply