top header advertisement
Home - उज्जैन << ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमयज्ञ की तैयारी, 4 मई से होगा आयोजन

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमयज्ञ की तैयारी, 4 मई से होगा आयोजन


 उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 4 से 9 मई तक सोमयज्ञ होगा। महाआयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। सूत्र बताते हैं मंदिर परिसर में लगे जलस्तंभ के समीप पांच हवन कुंड बनाए जाएंगे। दक्षिण भारत के यज्ञाचार्य के सानिध्य में सात दिन तक शिव की प्रसन्नता के लिए हवन सामग्री में विशेष औषधियां मिश्रित कर आहुति दी जाएगी।

यज्ञ में स्थानीय विद्वान भी शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि यज्ञ 5000 साल पुरानी यज्ञ परंपरा से होगा। इस दौरान संघ प्रमुख सहित विशिष्ट अतिथियों के आने की भी संभावना है। हालांकि मंदिर के अधिकारी मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

ज्योतिषाचार्य पं.अमर डब्बावाला के अनुसार यज्ञ मीमांसा और याग्निक ग्रंथों की मान्यता के अनुसार देखें तो अलग-अलग प्रकार के यज्ञों की व्यवस्था त्रेता व द्वापर युग में बताई गई है। सतयुग में सत्य ही धर्म और व्रत और यज्ञ हुआ करता था। इसलिए धर्मशास्त्र में त्रेता, द्वापर, और कलयुग यज्ञ आदि के लिए विशेष माने जाते हैं।

हालांकि धर्म शास्त्र में कहीं-कहीं कलयुग के संदर्भ में भी यज्ञ की बात प्रासंगिक नहीं कही गई है। किंतु फिर भी परंपरा अनुसार धर्मप्राण जनता यज्ञ आदि कार्य संपादित करती ही है। सोमयज्ञ के लिए अलग-अलग प्रकार के संकल्प भेद से इस कार्य को करने की परंपरा है। धन, पद, संतान, उत्तम वृष्टि, उत्तम जल, अनुकूलता आदि के संबंध में सोमयज्ञ की बात लिखी हुई है।

Leave a reply