top header advertisement
Home - कैरियर << इंडियन एयरफोर्स में निकली वैकेंसी

इंडियन एयरफोर्स में निकली वैकेंसी


इंडियन एयरफोर्स में नौकरी कर देश सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। वायुसेना ने ऑफिसर के 276 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें शामिल होने के लिए ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in/afcatreg पर जाकर 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 56,000 से लेकर 1 लाख 10 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें दूसरे सभी सरकारी भत्तों और सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

इंडियन एयर फोर्स में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, इंडियन एयर फोर्स के एएफएसबी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

फ्लाइंग ब्रांच : फिजिक्स और मैथ्स में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं, ग्रेजुएशन 60 प्रतिशत अंकों के साथ।
ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) : 12वीं फिजिक्स और मैथ्स हर सब्जेक्ट में 50 प्रतिशत अंकों के साथ, बी.टेक 60 प्रतिशत अंकों के साथ।
ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) : ग्रेजुएशन 60 प्रतिशत अंकों के साथ होना जरूरी है।
एज लिमिट

फ्लाइंग ब्रांच : 20 से 24 वर्ष के बीच। उम्र की गिनती 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर होगी।
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल) ब्रांच : 20 से 26 वर्ष। उम्र की गिनती 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
फीस
इंडियन एयरफोर्स में निकली भर्ती के लिए सभी वर्गों के लिए 250 रुपए फीस निर्धारित की गई है। जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई

Leave a reply