top header advertisement
Home - कैरियर << सीयूईटी यूजी 2023:25, 26, 27 और 28 मई की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

सीयूईटी यूजी 2023:25, 26, 27 और 28 मई की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 25, 26, 27 और 28 मई को होने वाली परीक्षाओं के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2023) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों की परीक्षाएं इन तारीखों पर होने वाली है, वे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से अपना सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।

आगे की एग्जाम के एडमिट कार्ड बाद में जारी

सीयूईटी यूजी 2023 के उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि "कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (यूजी) - 2023 के लिए एडमिट कार्ड 25, 26, 27 और 28 मई 2023 को पहले से परीक्षा के लिए तय उम्मीदवारों के लिए जारी किए जा रहे हैं।" NTA बाद में आगे की तारीखों के लिए CUET 2023 एडमिट कार्ड जारी करेगा।

सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा की तारीखें

सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा 21 से 31 मई, 2023 तक सीबीटी (कंप्यूटर आधारित मोड) में पूरे भारत और भारत के बाहर 24 शहरों में आयोजित की जाएगी। कुछ शहरों में रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है। इसलिए CUET (UG) – 2023 परीक्षा को 01 और 02 जून 2023 के साथ-साथ 05 और 06 जून 2023 तक बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, 07 और 08 जून 2023 के बफर दिन रिजर्व डे भी रखा गया है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Leave a reply