top header advertisement
Home - कैरियर << यहां 8 हजार से ज्यादा गवर्नमेंट टीचर के पदों पर भर्ती, यहां देखे डिटेल्स

यहां 8 हजार से ज्यादा गवर्नमेंट टीचर के पदों पर भर्ती, यहां देखे डिटेल्स


मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने हाई स्कूल चयन परीक्षा के तहत शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके तहत 8720 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से 18 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 1 जून है। उम्मीदवार 6 जून तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो साथ ही उसने बीएड होना आवश्यक है। कृप्या अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।


MP टीचर भर्ती 2023 के लिए आवश्यक योग्यता ?

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो साथ ही उसने बीएड होना आवश्यक है।इसके अलावा कैंडिडेट्स का एचएसटीईटी परीक्षा पास करना भी जरूरी है। कैंडिडेट की उम्र 21 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी। कृप्या अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

इन सब्जेक्ट्स के टीचर्स की होगी भर्ती

जारी अधिसूचना के अनुसार जूलॉजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, सोशियोलॉजी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मैथ्स,कॉमर्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स,एग्रीकल्चर सहित अन्य विषयों के टीचर्स की भर्ती होगी।

Leave a reply