top header advertisement
Home - राजनीति << मुख्यमंत्री से मिलने 500किमी पद यात्रा पर​ निकले किसान, 21 दिन में पहुंचेगे भोपाल

मुख्यमंत्री से मिलने 500किमी पद यात्रा पर​ निकले किसान, 21 दिन में पहुंचेगे भोपाल


सतना| 10 साल से टावर लाइन के मुआवजे के लिए संघर्ष कर रहे उचेहरा क्षेत्र के किसान मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने सतना से भोपाल तक पैदल यात्रा कर रहे हैं। 16 अप्रैल को उचेहरा तहसील के पिथौराबाद गांव से शुरू हुई 119 किसानों की पदयात्रा सोमवार को 300 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर सागर पहुंची। पैदल चल रहा किसानों का जत्था सोमवार को सागर से 5 किलोमीटर आगे एक गांव में विश्राम किया। किसान 21 दिन की पैदल यात्रा कर 5 मई को राजधानी भोपाल पहुंचेगे।
मुआवजे की मांग को लेकर अमित गौतम के नेतृत्व में पैदल यात्रा पर निकले 119 आदिवासी किसानों में 19 महिला किसान भी शामिल है। मुख्यमंत्री से मिलकर मुआवजे की मांग रखने भोपाल के लिए निकले पीडि़त किसान प्रतिदिन लगभग 30 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं। उनके पांच मई तक भोपाल पहुंचने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि 10 साल से टावर लाइन में फंसी जमीन का मुआवजा पाने उचेहरा क्षेत्र के 500 किसान लगातार आंदोलन कर रहे है। वह चार बार टावर में चढ़कर आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन उन्हें जनप्रतिनिधियों से आश्वासन के अलावा आज तक कुछ नहीं मिला ।इससे आहत होकर किसानों ने मुख्यमंत्री निवास जाकर अपनी मांग रखने पैदल यात्रा शुरू की है।

Leave a reply