top header advertisement
Home - ज्ञान/ विज्ञान << 400 साल बाद देखने को मिलेगा ऐसा नजारा, दो ग्रहों का होगा दुर्लभ मिशन

400 साल बाद देखने को मिलेगा ऐसा नजारा, दो ग्रहों का होगा दुर्लभ मिशन



 करीब 400 साल बाद बृहस्पति (Jupiter) और शनि (Saturn) बहुत करीब आने वाले हैं. इस दुर्लभ संयोग के दौरान एक चमकदार तारे की तरह दिखने वाला अद्भुत नजारा दिखेगा. ये दृश्य आगामी 21 दिसंबर को आसमान में देखा जा सकेगा.

 400 साल बाद दुर्लभ संयोग
एमपी बिड़ला तारामंडल (Planetarium)  के निदेशक देबी प्रसाद दुआरी ने एक बयान में कहा कि दोनों ग्रहों को 1623 के बाद से कभी इतने करीब नहीं देखा गया है. करीब चार सौ साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है.

होगा ‘ग्रेट कंजक्शन’
उन्होंने कहा, ‘जब दो खगोलीय पिंड पृथ्वी से एक दूसरे के बहुत करीब नजर आते हैं तो इस घटनाक्रम को ‘कंजक्शन’ (Conjunction) कहते हैं. शनि (Saturn) तथा बृहस्पति (Jupiter) के इस तरह के मिलन को ‘ग्रेट कंजक्शन’ कहते हैं.’

2080 में पुन: करीब होंगे
इसके बाद ये दोनों ग्रह 15 मार्च, 2080 को पुन: इतने करीब होंगे.

73.5 करोड़ किलोमीटर होगी दूरी
दुआरी ने बताया कि 21 दिसंबर को दोनों ग्रहों के बीच की दूरी करीब 73.5 करोड़ किलोमीटर होगी. हर दिन ये दोनों एक दूसरे के थोड़े करीब आते जाएंगे.

सूर्यास्त के बाद दिखेगा दृश्य
भारत में अधिकतर शहरों में सूर्यास्त के बाद ही इस घटनाक्रम का दीदार किया जा सकता है.

Leave a reply