top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन पुलिस का सराहनीय कार्य, दर्शनार्थियों की सहायता हेतु उज्जैन पुलिस सदैव तत्पर।

उज्जैन पुलिस का सराहनीय कार्य, दर्शनार्थियों की सहायता हेतु उज्जैन पुलिस सदैव तत्पर।


थाना महाकाल क्षेत्र के अंतर्गत हरिफाटक टी चौराहे पर यातायात ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक रतन सिंह गरवाल द्वारा पुलिस कंट्रोल को सूचना दी गई कि एक वरिष्ठ नागरिक जो तेलंगाना से उज्जैन दर्शन हेतु आई  हैं,अपने साथियों से बिछड़ गई हैं जो ठीक से अपना नाम पता और अपने साथियों का फोन नम्बर भी नहीं बता पा रहे हैं। उक्त सूचना पुलिस कंट्रोल उज्जैन द्वारा थाना महाकाल पुलिस को दी गई, जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री ओपी मिश्रा व थाना प्रभारी महाकाल अजय वर्मा द्वारा गुदरी चौराहे पर पंचक्रोशी व्यवस्था में तैनात सहायक उपनिरीक्षक चंद्रभान सिंह को बुज़ुर्ग की सहायता हेतु निर्देशित किया, बुज़ुर्ग दर्शनार्थी अपने साथियों के साथ उज्जैन दर्शन हेतु आएं थे जिनका मोबाइल फ़ोन भी होटल में ही छूट गया था, थाना महाकाल पुलिस द्वारा किसी तरह बुज़ुर्ग के साथियों से संपर्क किया गया तथा बुज़ुर्ग दर्शानार्थी को नानाखेड़ा क्षेत्र के होटल में अन्य साथियों के सुपुर्द किया गया। 
           उज्जैन पुलिस की उक्त त्वरित कार्यवाही पर श्रद्धालुओ द्वारा उज्जैन पुलिस का धन्यवाद किया।पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा थाना महाकाल टीम को नगद पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया जावेगा।

Leave a reply