top header advertisement
Home - उज्जैन << सूरत से उज्जैन आई तीन युवतियां शिप्रा नदी में डूबी, होमगार्ड के जवानों ने बचाई जान

सूरत से उज्जैन आई तीन युवतियां शिप्रा नदी में डूबी, होमगार्ड के जवानों ने बचाई जान


 सूरत से उज्जैन दर्शन करने के लिए आई तीन युवतियां मंगलवार सुबह रामघाट पर पहुंची थी। जहां तीनों शिप्रा नदी में स्नान कर रही थी। उसी दौरान तीनों युवतियां गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। मौके पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवानों ने तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

होमगार्ड सैनिकों ने बताया कि मंगलवार को पूजा, जिया, सरिता तीनों निवासी सूरत गुजरात अपने परिवार के सदस्यों के साथ महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन आई थी। यहां रामघाट पर शिप्रा नदी में स्नान कर रही थी। तीनों नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई।होमगार्ड के जवानों ने बाहर निकाला
जिस दौरान युवतियां डूब रही थी, उस समय युवतियों की मां मोबाइल से उनका वीडियो बना रही थी। बेटियों को डूबते देख उसने शोर मचाया तो होमगार्ड सैनिकों ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर तीनों युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बता दें कि पंचकोसी यात्रा की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त होमगार्ड सैनिकों व शिप्रा तैराक दल के सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a reply