top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन लोकसभा के लिए होम वोटिंग के पहले दिन बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने किया उत्साह के साथ मतदान

उज्जैन लोकसभा के लिए होम वोटिंग के पहले दिन बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने किया उत्साह के साथ मतदान


उज्जैन- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव में सभी
मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 85 वर्ष  अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग
मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। उज्जैन लोकसभा के लिए  पहले दिन
1354 बुर्जुग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।      

पोलिंग बूथ पहुचां बुजुर्ग मतदाताओं के घर

 उज्जैन संसदीय क्षेत्र की उज्जैन उत्तर विधानसभा के अन्तर्गत निवासी 87 वर्षीय इंदु गुप्ता के
चेहरे पर उस समय खुशी देखते ही बनती थी जब पीठासीन अधिकारी पोलिंग बूथ लेकर उनके घर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने पर हमें गर्व का अनुभव हो रहा है। 
उन्होंने कहा कि अधिक उम्र होने के कारण उन्हें चलने फिरने में बहुत समस्या होती है।पहले मतदान केन्द्र
में जाकर मतदान करने के लिए परिजनों का सहारा लेना पड़ता था। हमारे जैसे मतदाओं की परेशानी को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने अब पोलिंग बूथ ही हमारे
घर पर भिजवा दिया है। लोकतंत्र में हमारी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए होम वोटिंग की सुविधा
प्रदान करने के लिए उन्होंने निर्वाचन आयोग को हृदय से धन्यवाद दिया। 
  
  दौलतगंज निवासी 93 वर्षीय श्रीमती देवमणि शर्मा ने भी अपने घर से मतदान किये जाने की
सुविधा के तहत लाभ प्राप्त किया। मतदान दल द्वारा उन्हें मतदान की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई
तथा मतदान सम्पन्न कराया गया। 
 इसी प्रकार 87 वर्षीय ऋषि नगर निवासी यशपालजी, 86 वर्षीय उन्हेल निवासी गुलाबबाई, 45 वर्षीय
दिव्यांग श्रीमती रूकमाबाई, 90 वर्षीय उज्जैन निवासी गंगादेवी ने भी होम वोटिंग के अन्तर्गत घर बैठे
अपने मत का प्रयोग किया।
            मतदान दल द्वारा इन  बुजुर्ग मतदाताओं और उनके परिजनों को मतदान की प्रक्रिया समझाई
गई और उसके पश्चात सभी औपचारिकताएं पूर्ण की गई।

Leave a reply