top header advertisement
Home - उज्जैन << उपवास व एक दिन ब्यासना तपस्या की पूर्णाहुति पर निकाली रथयात्रा

उपवास व एक दिन ब्यासना तपस्या की पूर्णाहुति पर निकाली रथयात्रा


उज्जैन श्री सिद्धचक्र केसरियानाथ आराधना तीर्थ खाराकुआं पर 400 दिन से वर्षीतप की एक दिन उपवास एवं एक दिन ब्यासना की तपस्या चल रही है। इस तपस्या की पूर्णाहुति अक्षय-तृतीया पर पारणे के द्वारा होने जा रही है। रविवार को तप अनुमोदनार्थ आदिनाथ परमात्मा की रथयात्रा निकाली गई, रथयात्रा में सभी तपस्वी बग्गियों में विराजमान थे।

रथ यात्रा में अनेक महिला मंडल अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। साध्वी वर्या चारुधर्मा श्रीजी व सोम्यवदना श्रीजी आदि ठाणा साध्वी मंडल और बड़ी संख्या में महिला, पुरुष सम्मलित हुए। रथ यात्रा के बाद खाराकुआं तीर्थ पेढ़ी उपाश्रय पर धर्म सभा हुई। जिसमें पूज्य साध्वीवर्या ने तप के महत्व के बारे में बताया। इसके बाद तपस्वियों का बहुमान रजत सिक्के, माला तथा श्रीफल से श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी के ट्रस्ट मंडल ने किया। इस अवसर पर जीरावला पार्श्वनाथ भक्तामर मंडल सूरजनगर की ओर से सभी तपस्वियों का बहुमान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक भंडारी ने किया।

Leave a reply