top header advertisement
Home - उज्जैन << आज दिव्यांग व 85 प्लस उम्र के 130 मतदाता घर बैठे करेंगे मतदान

आज दिव्यांग व 85 प्लस उम्र के 130 मतदाता घर बैठे करेंगे मतदान


विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में 85 प्लस उम्र व दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा रहेगी। इसके लिए घर से मतदान करने वाले इस कैटेगरी के मतदाताओं से फार्म भरवाए गए हैं। इसमें पूरी विधानसभा में कुल 130 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान के लिए फार्म भरा है। अब 6 मई सोमवार को मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी।

तहसील में कुल दिव्यांग मतदाता 1 हजार 195 व 85 प्लस उम्र के 1 हजार 552 मतदाता हैं। इसमें से दिव्यांग और 85 प्लस उम्र वाले 130 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान करने के लिए फार्म जमा किए हैं। इसके बाद अब 6 मई सोमवार को घर से मतदान करने की प्रक्रिया पूरी होगी। एआरओ व एसडीएम शिवानी तरेटिया ने बताया घर से मतदान कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। मतदान की तारीख वोटरों को बीएलओ द्वारा बता दी है। सोमवार को मतदान की प्रक्रिया की जाएगी।

दो दिन चलेगी प्रक्रिया, 13 टीमें बनाई

घर बैठे मतदान करवाने के लिए 13 टीम बनाई गई है। वहीं दो रिजल्ट टीम रिजर्व रखी है। ये टीमें दो दिन में प्रक्रिया पूरी करेगी। इसके लिए टीमों को प्रशिक्षण दे दिया है। सुबह टीमें मतदान सामग्री लेकर मतदान करवाने के लिए मतदाताओं के घर पहुंचेगी। टीम के साथ पुलिस बल और वीडियोग्राफर भी साथ रहेंगे।

Leave a reply