top header advertisement
Home - सिनेमा << 16 साल में पूरी हुई थी मुगल-ए-आजम की शूटिंग, सबसे महंगी फिल्म होने का रचा था इतिहास

16 साल में पूरी हुई थी मुगल-ए-आजम की शूटिंग, सबसे महंगी फिल्म होने का रचा था इतिहास


सिनेमा| हिंदी सिनेमा की सबसे शानदार और महंगी फिल्म बनाने वाले करीमुद्दीन आसिफ ने उस जमाने में फिल्म पर काफी खर्चा किया था। उन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था। मुगल-ए-आजम को बनाने में 16 साल लग गए और इस फिल्म में करीब 1.5 करोड़ का खर्चा भी किया गया। जो कि उस समय के हिसाब से बहुत ज्यादा था। 1960 में रिलीज हुई मुगल-ए-आजम हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे सफलमत फिल्मों में से एक है। आसिफ के शानदार निर्देशन, कलाकारों की कॉस्ट्यूम, भव्य सेट्स, बेहतरीन संगीत के लिए इस फिल्म को आज भी याद किया जाता है।

भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म
भारतीय सिनेमा के इतिहास में फिल्म मुगल-ए-आजम ने एक अलग ही रिकॉर्ड सेट किया था। इस फिल्म ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों को प्रभावित किया। फिल्म का स्टारडम इस कदर बढ़ा कि दिलीप कुमार इसके बाद सुपरस्टार बन गए।
ये फिल्म दिलीप कुमार के फिल्म करियर की ऐतिहासिक फिल्म साबित हुई। फिल्म में दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर के किरदार काफी क्लासिक लुक में दिखाए गए थे। इस फिल्म का सेटअप बनाने में उस समय करोड़ों खर्च किए गए थे। कहा जाता है कि भारी बजट खर्च करने के कारण डायरेक्टर की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ गई थी।आसिफ को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए भी लोगों से उधार मांगना पड़ता था। बता दें कि आसिफ की बहन की शादी दिलीप कुमार बहन अख्तर बेगम से हुई थी।एक बार अख्तर बेगम और आसिफ के बीच झगड़ा हुआ था। दिलीप बीच-बचाव करने पहुंचे तो आसिफ ने उनसे अपना स्टारडम घर से बाहर रखने को कहा। दिलीप कुमार उनकी इस बात से काफी नाराज हुए और वे मुगल ए आजम के प्रीमियर तक में नहीं गए थे।

शीशमहल सेट बनाने में लगे 2 साल
मुगल ए आजम फिल्म को फिल्मफेयर से बेस्ट फिल्म का पुरस्कार भी मिला था। 1960 में बनी इस फिल्म के सेट ने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थी। क्योंकि इस सेट को भव्य बनाने के लिए काफी खर्चा किया गया था।
इस फिल्म का गाना प्यार किया तो डरना क्या लाहौर किले के शीश महल की कॉपी में शूट किया गया था और इस शीश महल के सेट को बनाने में करीब 2 साल का समय लग गया था। ये उस दौर में भारत का सबसे महंगा फिल्म सेट था, जिसे बनाने में करीब 15 लाख खर्च किए गए थे।

Leave a reply