top header advertisement
Home - उज्जैन << विधानसभा क्षेत्रवार अधिकारियों को दायित्व सौंपे

विधानसभा क्षेत्रवार अधिकारियों को दायित्व सौंपे


उज्जैन 20 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन-2024 अन्तर्गत आयोग की जारी अधिसूचना अनुसार संसदीय क्षेत्र-22 उज्जैन अजा के लिये चतुर्थ चरण में जिले की सातों विधानसभा सेगमेंट में 13 मई को मतदान सम्पन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने जिले की समस्त विधानसभा सेगमेंट में मतदान प्रक्रिया निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये पांच अधिकारियों को दायित्व सौपा है। विधानसभा नागदा-खाचरौद एवं महिदपुर के लिये जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, उज्जैन-उत्तर एवं उज्जैन-दक्षिण के लिये नगर पालिक निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, घट्टिया के लिये यूडीए सीईओ श्री संदीप सोनी, तराना के लिये एडीएम श्री अनुकूल जैन तथा बड़नगर के लिये अपर कलेक्टर एवं महाप्रबंधक एमपी आईडीसी श्री राजेश राठौर को दायित्व सौंपा है। उक्त अधिकारी सौंपी गई विधानसभा सेगमेंट के सम्पूर्ण दायित्वों के निर्वहन किये जाने हेतु प्रभारी रहेंगे। मतदान समाप्ति उपरांत विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदान दलों को मतदान केन्द्रों से शीघ्रता से रवाना करवायेंगे।

                 

Leave a reply