top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 12 मई को किया जायेगा

मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 12 मई को किया जायेगा


उज्जैन 23 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत चौथे चरण के अन्तर्गत उज्जैन-आलोट
संसदीय क्षेत्र-22 के लिये मतदान 13 मई को प्रात: 7 से शाम 6 बजे तक सम्पन्न होगा। इन्दौर रोड
स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर में अलग-अलग स्थलों पर जिले की सातों विधानसभा
क्षेत्रों की मतदान सामग्री वितरण का कार्य 12 मई को प्रात: 6.30 बजे से मतदान दलों को किया जायेगा।
इसी दिन मतदान दल मतदान सामग्री प्राप्त कर अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगे। उक्त
कार्य के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप
शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मतदान सामग्री वितरण स्थलों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने स्थल निरीक्षण के दौरान
सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों की तैयारियों की समीक्षा की गई और इस सम्बन्ध में
तत्सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने मतदान दलकर्मियों के लिये मतदान सामग्री
वितरण एवं वापसी स्थल पर गर्मी से बचाव के लिये टेन्ट, शामियाना, पंखे, कूलर, पेयजल, औषधी,
चिकित्सक, एम्बुलेंस, चलित शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों
को दिये। इसके अलावा कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सातों विधानसभा क्षेत्रों की
मतदान सामग्री वितरण एवं मतदान सामग्री वापसी की व्यवस्था पृथक-पृथक कर मतदान दलों के आने-
जाने के मार्ग की सुव्यवस्थित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मतदान दलों को
मतदान सामग्री जिन वाहनों से परिवहन होगा, उन समस्त वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाये जाने की
व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये।
कलेक्टर ने सामग्री वितरण एवं सामग्री वापसी की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से विस्तार से
प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे, एडीएम श्री अनुकूल जैन,
नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, सहायक कलेक्टर श्री गगन सिंह मीणा, एसडीएम श्री अर्थ जैन,
श्री एलएन गर्ग, एएसपी श्री गुरूप्रसाद पाराशर तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a reply