top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्यसभा सांसद उमेश नाथ जी ने उठाई वीर हनुमान की पालकी

राज्यसभा सांसद उमेश नाथ जी ने उठाई वीर हनुमान की पालकी


उज्जैन। हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर कार्तिकचौक कुम्हारवाड़ा स्थित स्वयं-भू प्राचीन दक्षिणमुखी श्री वीर हनुमान जी महाराज की भी पालकी यात्रा नगर में निकली। 
मंदिर के पुजारी पंडित जस्सू गुरु महाराज, पुजारी नीलेश गुरु, पुजारी कृष्णा गुरु ने बताया वीर सुबह  हनुमानजी का पीले-गुलाबी रंग के मखमली जरी के वस्त्रों से राजसी श्रृंगार किया गया। मोती,रत्नों की माला धारण कराई गई। बूंदी का भोग लगाया। शाम को 6 बजे राज्यसभा सांसद वाल्मीकि धाम उज्जैन के पीठाधीश्वर बालयोगी श्री उमेश नाथ जी महाराज, दादूराम आश्रम उज्जैन के महामंडलेश्वर ज्ञान दास जी महाराज ने आरती-पूजन कर बाबा की पालकी उठाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। पालकी यात्रा में ऊंट, घोड़े, बैंड, ढोल, गुरु मंडली का अखाड़ा, डीजे, महिला मंडल का नृत्य दल, ध्वज, मैजिक व ई-रिक्शों पर बाबा के चित्र निकले। मार्ग में अनेक जगह यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। यात्रा में प्रमुख रूप से पार्षद  श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, महाकाल मंदिर के पुजारी महेश गुरु, पुजारी रमण त्रिवेदी, पुरोहित लोकेंद्र व्यास, पुरोहित दीपक गुरु, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी, गुर्जरगौड़ ब्राह्ण समाज कार्तिकचौक के अध्यक्ष उत्तम दुबे, राजेेंद्र बंसल, पं. शैलेंद्र व्यास, मनोज दुबे पंडा अंगूठी वाला, वीरेंद्र त्रिवेदी, बंटी गुरु शर्मा, कपिल दवे पंडा घड़ी वाला, विजय भावसार, पं. मनीष व्यास, सोनू गुरु पंडा तलवार वाला, लखन गुप्ता, अक्षत गुप्ता, महिला मंडल की संतोष शर्मा, मोनिका शर्मा, रिमझिम शर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्यजन शामिल हुए। 

Leave a reply