top header advertisement
Home - उज्जैन << 23 अप्रैल को 2 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र, अभी तक प्राप्त हुए कुल 9 नाम निर्देशन पत्र

23 अप्रैल को 2 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र, अभी तक प्राप्त हुए कुल 9 नाम निर्देशन पत्र


उज्जैन / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 कार्यक्रम अनुसार चौथे चरण में संसदीय क्षेत्र उज्जैन आलोट के निर्वाचन के लिए प्रशासनिक संकुल भवन उज्जैन में न्यायालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक-240 में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है। उज्जैन संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन के लिए मंगलवार 23 अप्रैल को 2 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह के समक्ष बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री प्रकाश चौहान और बहुजन मुक्ति पार्टी की अभ्यर्थी गंगा मालवीय ने एक - एक नाम निर्देशन पत्र जमा किया। उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल से अभी तक कुल 9 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं। अभ्यर्थी 24 अप्रैल एवं अंतिम दिन 25 अप्रैल तक प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी कक्ष प्रशासनिक संकुल भवन में अपना नामांकन जमा करा सकेंगे।

Leave a reply