top header advertisement
Home - उज्जैन << " डिजीटल अरेस्ट" का भय दिखाकर उगी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का उज्जैन पुलिस ने किया पर्दाफाश ।

" डिजीटल अरेस्ट" का भय दिखाकर उगी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का उज्जैन पुलिस ने किया पर्दाफाश ।


उज्जैन पुलिस की त्वरीत कार्यवाही से अंतराज्यीय गिरोह के 05 सदस्य गिरफ्तार।

उत्तर-प्रदेश एवं बिहार से करते थे ऑनलाईन ठगी।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा (डॉलर्स), डिजिटल करंसी (क्रिप्टो करेंसी) का भी किया उपयोग। फरियादी के बैंक खाते में अन्य जिटल करेंसी करसी) का भी सिर होना बताकर की जालसाजी

सी.बी.आई में प्रकरण दर्ज होना बताकर डिजीटल अरेस्ट का दिखाते थे डर। गिरफ्तारी का डर दिखाकर आवेदक से करवाए दो करोड आनलाईन ट्रांसफरा

व्हाट्स-अप प्रोफाईल पर महाराष्ट्र पुलिस का लोगो लगाकर दी गई फरियादी को धमकी। स्वयं को सी. बी.आई एवं महाराष्ट्र पुलिस का अधिकारी बताकर करते थे व्हाट्स अप कॉला

गर्वमेंट ऑफ इंडिया के विभिन्न विभागों के फर्जी लेटर हेड पर भेजा फर्जी अरेस्ट ऑर्डर।

मुख्य संदिग्ध के बिहार स्थित बैंक खाते से अन्य राज्यो जैसे दिल्ली राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर-प्रदेश के कई बैंक खाते में हुये रुपये ट्रांसफरः।

जालसाजो द्वारा विभिन्न बैंको के अलग-अलग शाखाओं के लगभग 40 बैंक खातों का किया उपयोग।

धोखाधड़ी के लिये उपयोग किये गये कुल 10 मोबाईल आरोपीयो से जप्ता

गिरोह कर चुका है कई लोगो से करोड़ो रुपए की ऑनलाईन ठगी।

घटना का विवरण -

दिनांक 12/04/2024 को व्यवसायी फरियादी राजकमल (परिवर्तित नाम) निवासी उज्जैन के द्वारा पुलिस अधीक्षक उज्जैन से बताया कि अज्ञात मोबाईल धारको द्वारा अलग-अलग मोबाईल नंबरों से कॉल कर जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के द्वारा किये गये फ्रॉड का रुपया फरियादी बैंक खाते में आना बताया एवं उसका प्रकरण सी.बी.आई में दर्ज होना बताया, जिसका इनवेस्टीगेशन सी.बी.आई के द्वारा किया जा रहा है। कॉलर के व्हाट्स अप पर महाराष्ट्र पुलिस का लोगो लगा है तथा व्हाट्स-अप पर उन्होने गर्वमेंट ऑफ इंडिया के विभिन्न विभागों के लेटर पर दिया गया अरेस्ट ऑर्डर, गोपनीय समझोतो की सहमति का एग्रीमेंट एवं सीबीआई के अधिकारी के हस्ताक्षरित लेटर फरियादी को भेजे गये है। गिरफ्तारी के डर से फरियादी ने आर.टी.जी.एस. के माध्यम से दो करोड़ रुपये जालसाजो के द्वारा दिये गये पंजाब नेशनल बैंक शाखा नालंदा के खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर कर दिये है आरोपीयो द्वारा फरियादी को इस बात का विश्वास दिलाया गया की जैसे ही प्रकरण में यह बात क्लीयर हो जाएगी की नरेश गोयल का धोखाधड़ी का रुपये फरियादी के खाते में नहीं आया है फरियादी को उसका पूरे रुपये वापस कर दिये जायेंगे।

Leave a reply