top header advertisement
Home - उज्जैन << अस्पतालकर्मियों को रसीद कट्टे ​दिए, 200 रुपए जुर्माना तय

अस्पतालकर्मियों को रसीद कट्टे ​दिए, 200 रुपए जुर्माना तय


जिला अस्पताल व चरक अस्पताल के भवन की दीवारों को गुटखा, तंबाकू थूकने वालों ने गंदा कर रखा है, इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन ने सख्त कदम उठाया है। अब अस्पताल में गुटखा, तंबाकू व बीड़ी-सिगरेट लेकर जाने पर पाबंदी रहेगी। चरक व जिला अस्पताल के प्रवेश गेट पर कांच के बॉक्स रखवाने की तैयारी कर ली है। जब्त तंबाकू उत्पाद वापस नहीं होंगे व बॉक्स भर जाने पर उसका नष्टीकरण कराया जाएगा।

अस्पताल व सुरक्षाकर्मी गेट पर ही गुटखा-तंबाकू कांच के बॉक्स में डलवा लेंगे, इसके बावजूद कोई चोरी-छिपे लेकर जाता है व अस्पताल के अंदर तंबाकू खाते मिलता है तो कर्मचारी 200 रुपए स्पॉट फाइन करेंगे।

सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार पटेल ने बताया कि कार्रवाई से ही सुधार होगा। गुटखा-तंबाकू खाने वाले पूरे अस्पताल की दीवारों से लेकर टायलेट्स व परिसर तक को गंदा कर रहे हैं। जल्द ही दो कांच के बॉक्स दोनों अस्पताल में रखवा दिए जाएंगे व स्पॉट फाइन के लिए रसीद कट्टे भी दे दिए गए हैं।

Leave a reply