top header advertisement
Home - उज्जैन << हनुमान जयंती पर शहर के हनुमान मंदिरों में दिव्य श्रृंगार

हनुमान जयंती पर शहर के हनुमान मंदिरों में दिव्य श्रृंगार


चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मंगलवार को हनुमान जी के प्राकट्य का उत्सव पर शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। प्रमुख मंदिरों में सुबह भगवान का पूजन-अभिषेक कर श्रृंगार किया गया। वहीं मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा की गई है। भक्तों द्वारा रामायण पाठ, सुंदरकांड, हनुमान चालिसा के पाठ किए जा रहे है। वहीं मंदिरों पर शाम को भंडारे के आयोजन भी होगें।

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर इस बार मंगलवार को वज्र योग में भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। यह योग विशिष्ट अनुष्ठान के लिए विशेष माना जाता है। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। श्री रामकथा व्यास सुलभ शांतु गुरु ने बताया हनुमान जन्मोत्सव पर प्रात: 9 बजे मंगला आरती के बाद बाल हनुमान जी को नुक्ती का महाभोग के साथ ही बाल भोग में चने चिरौंजी दूध-फल, पान का भोग में लगाया गया।

दोपहर दो बजे अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी एवं संध्या 6 बजे मुख्य आरती होगी। पूजन के बाद श्री बाल हनुमान जी बैंड बाजे हाथी घोड़े के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। अमरनाथ एवेन्यू विकास समिति द्वारा पांच दिवसीय सूर्यमुखी संकट मोचन हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पंचकुंडली महायज्ञ महोत्सव के दौरान मंदिर पर ब्रह्म मुहूर्त से ही ब्राह्मणों द्वारा सूर्यमुखी संकट मोचन हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई। साथ ही पंच कुंडी महायज्ञ की पूर्ण आहुति के बाद शाम को महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

Leave a reply