top header advertisement
Home - उज्जैन << पांचवी-आठवी का परीक्षा परिणाम घोषित

पांचवी-आठवी का परीक्षा परिणाम घोषित


बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हुई पांचवीं और आठवीं की परीक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए। प्रदेश भर में दोनो कक्षाओंं के परिणाम वेबसाइट पर दोपहर में घोषित हुए। जिले में इस बार कक्षा पांचवी का परिणाम 79 प्रतिशत तो कक्षा आठवी का परिणाम 78 प्रतिशत रहा है। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दोनो कक्षाओं का परिणाम जिले में बेहतर रहा है। परिणाम की जानकारी स्कूल के अलावा मोबाईल और वेबसाइट के माध्यम से बच्चों को मिली।

जिले के सरकारी व निजी स्कूलों और मदरसों में कक्षा पांचवी और कक्षा आठवी में पढऩे वाले विद्यार्थियों की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर मार्च माह में ही आयोजित की गई थी। जिसके बाद 23 अप्रैल को दोनो कक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए। दोपहर 12.30 बजे के बाद राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट पर परिणाम देखे जा सके। जिला शिक्षा केंद्र की अकादमिक एपीसी प्रेमलता रावतिया ने बताया कि मंगलवार को जारी हुए कक्षा 5 वी और 8 वी के परिणाम इस बार बेहतर है। पिछले वर्ष सत्र 2022-23 में कक्षा 5 वी का परिणाम 53.5 प्रतिशत और 8 वी का परिणाम 51.7 प्रतिशत रहा था। इस वर्ष सत्र 2023-24 में परीक्षा परिणाम करीब 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ा है। हालांकि दोनो ही कक्षाओं में जिला स्तर पर मेरिट सूची जारी नही की जाती है। परिणाम घोषित होने की सूचना के बाद से ही विद्यार्थी और अभिभावक मोबाईल पर परिणाम जानने को उत्सुक रहे। दोपहर करीब 12: 30 बजे परिणाम खुले। प्रायवेट विद्यालयों में भी दोनो कक्षाओं के परिणाम एकत्रित करने के लिए शिक्षक जुटे हुए थे।

Leave a reply