top header advertisement
Home - उज्जैन << सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह पंचक्रोशी यात्रा से संबंधित विभाग सौंपे गए कार्यों को समय पर पूर्ण करें

सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह पंचक्रोशी यात्रा से संबंधित विभाग सौंपे गए कार्यों को समय पर पूर्ण करें


उज्जैन/22 अप्रैल,2024/लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत
व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। किसी भी स्तर पर कोई कमी न छोड़ें। सभी विधानसभाओं में 15-15 आदर्श केंद्र

2

बनाएं जाएं। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को
प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित समयसीमा की बैठक में सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिए
हैं।
उन्होंने कहा कि मतदान के समय तेज गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों में पर्याप्त
छाया,पानी, दवाईयां, ओआरएस पैकेट आदि आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें। मतदान केन्द्र में आने पर
मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
     कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि निजी भवनों में बनाएं गए मतदान केंद्रो वाले भवनों का
अधिग्रहण किया जाए। उन्होंने 15 अप्रैल तक प्राप्त मतदान सूची में नाम जोड़ने ,संशोधित और विलोपित
करने संबंधी आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण कराए जाने के लिए कहा।
    उन्होंने निर्देश दिए कि ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग,पोस्टल बैलट, होम वोटिंग ,सामग्री वितरण
संबंधी नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों के दल को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार अच्छे से प्रशिक्षण दिया
जाए। उन्होंने सी विजिल, कंट्रोल रूम , ऑनलाइन ऑफलाइन निर्वाचन संबंधी प्राप्त शिकायतों का त्वरित
निराकरण करने के निर्देश दिए।
     कलेक्टर श्री सिंह ने परिवहन प्रबंधन के संबंध में मतदान के लिए बसों को चिन्हित कर अधिग्रहण
आदेश जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा बसों में जीपीएस भी लगाया जाना सुनिश्चित कराएं।
मतदान दलों के रवानगी स्थल इंजीनियरिंग कॉलेज में भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने स्वीप
गतिविधियों को और प्रभावी ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत से कम
मतदान वाले 479 केन्द्रों पर डोर टू डोर मतदाता जागरूकता की गतिविधियां की जाएं।
     कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से क्रिटिकल और वलनरेबल
मतदान केंद्रो के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र का
अनिवार्य रूप से 3 बार भ्रमण किया जाना सुनिश्चित करें। ईवीएम प्रबंधन के संबंध में उन्होंने 1 मई को
ईवीएम मशीनों का सेकेंड रैंडामाईजेशन किये जाने के निर्देश दिए।
     उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता का गंभीरता से पालन कराया जाए। कोलाहल नियंत्रण
अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। सभी एसएसटी चेक पोस्ट पर गुजरने
वाले वाहनों की सघन जांच की जाएं। निर्वाचन को प्रभावित करने वाली सामग्रियों को जप्त करें। कलेक्टर
श्री सिंह ने पोस्टल बैलेट, बैलट पेपर की कार्यवाही की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
     कलेक्टर श्री सिंह ने उपार्जन की समीक्षा कर उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया किया
प्रत्येक केंद्र पर गुणवत्तापूर्ण खरीदी की जाना सुनिश्चित कराएं। स्वीकृति पत्रक भी समय पर जारी हो।
किसानों को समय पर भुगतान किया जाए। उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण की भी समीक्षा
कर निर्देशित किया किया कि छात्रवृत्ति के लाभ से कोई भी पात्र छात्र वंचित न रहे। छात्रवृत्ति के सभी
प्रकरणों का निराकरण किया जाए।
     पंचक्रोशी यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित विभागों को सौंपे गए
दायित्वों को समय पर पूर्ण करने की निर्देश दिए। उन्होंने एमपीईबी को पड़ाव मार्गों पर स्ट्रीट लाइट लगाने
का काम शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग को मधुमक्खी के छत्ते हटाने का काम किए
जाने के लिए निर्देशित किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल संबंधी व्यवस्थाएं करने के निर्देश
दिए गए। जनपद उज्जैन एवं जनपद पंचायत घट्टिया को अपने क्षेत्र में सभी आवश्यक व्यवस्था
सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य विभाग को उचित मूल्य की दुकानें स्थापित करने के लिए
निर्देशित किया। मलेरिया विभाग को मलेरिया और डेंगू आदि बीमारियों से बचाव के लिए दवाओं का
छिड़काव कराने के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल को अधिकारियों द्वारा यात्रा की तैयारी
का विस्तृत निरीक्षण किया जाएगा।

Leave a reply