top header advertisement
Home - उज्जैन << निरंतर जारी है नाला एवं नालियों का सफाई कार्य निगम स्वामित्व के संसाधनों का उपयोग कर की जा रही नालों की सफाई

निरंतर जारी है नाला एवं नालियों का सफाई कार्य निगम स्वामित्व के संसाधनों का उपयोग कर की जा रही नालों की सफाई


उज्जैन: वर्षा ऋतु आरंभ होने के पूर्व शहर के समस्त छोटे एवं बड़े नाले एवं नालियों  की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाए साथ ही जिन नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका हो उनका भी सतत् निरीक्षण कर कचरा जमा होने की स्थिति में पूनः सफाई करवाई जाए।
यह निर्देश आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा स्वास्थ्य विभाग अमले को दिए गए। आपने कहा कि वर्षा ऋतु के पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाए की किसी भी नाले-नालिया जाम ना हो तथा उनमें किसी भी प्रकार का कचरा ना फसा हो, जिन क्षैत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है वहां के नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
आपने कहा कि वर्षा ऋतु के पूर्व समस्त नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य 30 मई तक पूर्ण किया जाना हमारा लक्ष्य है ताकी पुनः एक बार समस्त नाले एवं नालियों की सफाई करवाई जा सके। नगर निगम द्वारा स्वयं के संसाधनों के माध्यम से जिसमें जेसीबी, पोकलेन डंपर, बॉबकेट मशीन,ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग किया जा रहा है।
     सोमवार को भी विभिन्न क्षेत्रों में नालों की सफाई का कार्य किया गया जिसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 हीरा मिल का नाला, वार्ड क्रमांक 50 ऋषिनगर स्थित नाला, वार्ड क्रमांक 54 उद्योगपुरी क्षेत्र स्थित नाले की सफाई का कार्य किया गया साथ ही ऐसे वार्ड जहां पर बड़े वाहन नहीं पहुंच पाते हैं वहां पर नाला गैंग के कर्मचारियों के माध्यम से सफाई का कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है।

Leave a reply