top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्वविद्यालय के छात्रावास और भौतिक विभाग में चोरी

विश्वविद्यालय के छात्रावास और भौतिक विभाग में चोरी


उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय में इन दिनों चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ गई है। बीस दिन पहले प्रशासनिक भवन के पास स्थित सतत् शिक्षा अध्ययनशाला में दो महिलाओं ने फाइल और एलइडी टीवी चुराई थी। वहीं अब विश्वविद्यालय के भौतिक विभाग की प्रयोगशाला से प्रायोगिक उपकरण चोरी हुए है। वहीं दुसरी घटना एमबीए संस्थान के छात्रावास से पंखे व अन्य सामान चोरी होने की हुई है। लगातार चोरियों की वारदात के बाद अब अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने पर विचार कर रहे है।

विक्रम विश्वविद्यालय इन दोनों चोरों के निशाने पर है। विश्वविद्यालय के छात्रावास और भौतिक अध्ययनशाला में चोरी की घटना हुई है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. एसके मिश्रा ने बताया कि भौतिक अध्ययनशाला के पीछे की ओर से फर्सी से ढकी खिड़की को खोलकर चोर लैब में पहुंचे और कांच का दरवाजा तोड़कर लेब का सामान चुरा ले गए। दूसरी घटना पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान एमबीए के छात्रावास में हुई है। यहां पर खाली पड़े छात्रावास में बदमाश पीछे के रास्ते से अंदर घुसे और कार्यालय के बाहर लगे ताले चटका कर वहां रखें सीलिंग फैन सहित अन्य सामान ले गए है। छात्रावास में आगे से ताले लगे है, लेकिन पीछे की ओर से दरवाजे टूटे होने के कारण छात्रावास खुला पड़ा है। डॉ मिश्रा के अनुसार चोरी की दोनों घटनाएं संभवत: तीन-चार दिन पहले अवकाश के दिनों मे हो चुकी है, जिसकी जानकारी शनिवार को सामने आई। एमबीए के छात्रावास में जब गार्ड पहुंचा तो ताले टूटे हुए मिले। वहीं शनिवार को भौतिक विभाग की प्रयोगशाला को खोला गया तब चोरी होने की बात सामने आई है। भौतिक विभाग में हुई चोरी की शिकायत पुलिस को लिखित में की है। छात्रावास में हुई चोरी की शिकायत का पत्र विभाग द्वारा सोमवार को थाने पहुंचाया जाएगा

Leave a reply