top header advertisement
Home - उज्जैन << भारतीय स्कूल मे ग्रीष्म कालीन शिविर 2024 का शुभारंभ

भारतीय स्कूल मे ग्रीष्म कालीन शिविर 2024 का शुभारंभ



भारतीय ज्ञानपीठ परिसर माधवनगर ,में  विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश को  रोचक  एवम्  सार्थक करने हेतु "उमंग समर कैंप" का आरंभ  हुआ। इसमें विद्यार्थियों को डांस , म्यूजिक,मेंहदी , पेंटिंग, जुडो कराते, योगा,कैलीग्राफी, स्पोकन इंग्लिश ड्राइंग  तथा स्पोर्ट्स जैसी कई विधाएं सिखाई जाएंगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद माननीय श्री दिवाकर नातू जी ने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
"समर कैंप के माध्यम से विद्यार्थी समय का सदुपयोग करे" यह संस्था डायरेक्टर श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ ने कहा। स्वागत उद्बोधन भारतीय स्कूल डायरेक्टर डॉ तनुजा कद्रे ने दिया  तथा आभार प्राचार्या श्रीमती मीना नागर ने माना।
कार्यक्रम में  प्रधानाध्यापिका नुसरत जहां, प्रायमरी प्रमुख श्रीमती मोनिका श्रीवास्तव तथा विद्यालयीन शिक्षक गण उपस्थित रहें।
 संचालन श्रीमती प्रियंका शेवलकर ने किया।

Leave a reply