top header advertisement
Home - उज्जैन << 20 से अधिक संसाधनों एवं नाला गैंग के कर्मचारी द्वारा की जारही सफाई*

20 से अधिक संसाधनों एवं नाला गैंग के कर्मचारी द्वारा की जारही सफाई*


*उज्जैन : वर्षाकाल से पूर्व शहर के समस्त बड़े छोटे नालों की सफाई का कार्य नगर निगम द्वारा  निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार शनिवार से प्रारंभ किया गया है उक्त कार्य हेतु स्वास्थ्य विभाग नाला गैंग के कर्मचारी 20 से अधिक संसाधनो के साथ सफाई अभियान में जुट गए हैं*
    *स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार वर्षाकाल से पूर्व उज्जैन शहर के समस्त 54 वार्डों के अंतर्गत ऐसे समस्त छोटे एवं बड़े नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिससे बारिश के दौरान नालों में बहाव सुचारू रूप से हो सके एवं किसी भी प्रकार से जल भराव की स्थिति निर्मित ना होने पाए उज्जैन शहर में लगभग 75 से अधिक छोटे एवं बड़े नाले हैं जिसमे 19 नाले पोकलेन के माध्यम से साफ किया जाना है, 35 नाले जेसीबी के माध्यम से साफ होंगे साथ ही शेष नालों के लिए जहां पोकलेन एवं जेसीबी नहीं पहुंच पाती है वहां पर नाला गैंग के कर्मचारियों के माध्यम से सफाई की जा रही है, इसी के साथ निगम के वाहन संसाधन में दो नई जेसीबी एवं दो बाबकेट मशीन की उपलब्धता भी की गई है जिनके माध्यम से सफाई कार्य निर्बाध रूप से जारी रहेगा*
     *शनिवार को जोन क्रमांक 02 अंतर्गत आलू मंडी,वार्ड क्रमांक 26,वार्ड क्रमांक 27,वार्ड क्रमांक 32,सिंधी कॉलोनी पानी की टंकी के पास का नाला, वार्ड क्रमांक 52 दमदमा क्षेत्र,रविंद्र नगर,जोन क्रमांक 01 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 स्थित सदावल कच्चे नाले की सफाई,जोन क्रमांक 5 आईटीआई के पास नाले की सफाई,वार्ड क्रमांक 34 ज्ञान सागर स्कूल एवं अथर्व होटल के पास नाले की सफाई का कार्य किया गया*

Leave a reply