top header advertisement
Home - अंतरराष्ट्रीय << अमेरिका में भारतीयों के बीच राहुल गांधी

अमेरिका में भारतीयों के बीच राहुल गांधी


अंतरराष्ट्रीय | राहुल मंगलवार शाम को अमेरिका पहुंचे। सैन फ्रैंसिस्को एयरपोर्ट पर राहुल का स्वागत इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और IOC के अन्य सदस्यों ने किया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल को इमिग्रेशन क्लियरेंस के लिए एयरपोर्ट पर 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान जब लोगों ने उनसे पूछा कि वह लाइन में क्यों खड़े हैं तो उन्होंने कहा, "मैं अब आम आदमी हूं, मैं अब सांसद नहीं हूं।" इस पर कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
अमेरिकी सांसदों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी
राहुल का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की यात्रा से ठीक 23 दिन पहले हो रहा है। PM मोदी 21 से 23 जून तक अमेरिका जाएंगे, यहां राष्ट्रपति जो बाइडेन उनके लिए स्टेट डिनर होस्ट करने वाले हैं। वहीं, अमेरिका की यात्रा में राहुल गांधी कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भाषण देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल अमेरिकी सांसदों से मुलाकात भी करेंगे। वो भारत में प्रेस की आजादी पर लेक्चर भी देंगे।
अमेरिका में राहुल गांधी शेड्यूल

Leave a reply