top header advertisement
Home - खेल << गुजरात को उसके होम ग्राउंड में टक्कर देगी मुंबई, जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11

गुजरात को उसके होम ग्राउंड में टक्कर देगी मुंबई, जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11


खेल| रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर पर गुजरात टाइटंस की जीत से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच गई है। अब IPL के फाइनल में पहुंचने के लिए मुंबई को उसी गुजरात टीम को हराना होगा। पांच बार की विजेता MI और पिछले सीजन की चैंपियन GT के बीच क्वालीफायर 2 मैच आज (शुक्रवार) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्वालिफायर 1 मैच में गुजरात को चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हराकर क्वालिफायर 2 मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस जीत से मुंबई का आत्मविश्वास बढ़ गया है और गुजरात टाइटंस को उसे रोकने के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा।

आकाश मधवाल से रहेगी मुंबई को उम्मीद
आकाश मधवाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। मधवाल ने 5 विकेट लेकर लखनऊ के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। उन्होंने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 4 विकेट लिए थे। अब उनके सामने शुभमन गिल को रोकने की चुनौती होगी। मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव पर निर्भर करेगी। साथ ही तिलक वर्मा की वापसी से टीम की बल्लेबाजी मजबूत हुई है। स्पिन की कमान पीयूष चावला संभालेंगे।

Leave a reply