top header advertisement
Home - राजनीति << 3 देशों की यात्रा कर भारत लौटे PM मोदी

3 देशों की यात्रा कर भारत लौटे PM मोदी


राजनीति | गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की विदेश यात्रा पूरी कर भारत लौटे। उनके भारत लौटने पर पालम एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पालम एयरपोर्ट पहुंचकर मोदी का स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, मैं दुनिया के देशों में जाकर के, दुनिया के महापुरुषों से मिल कर के हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं। अपने देश की महान संस्कृति का गौरवगान करते हुए मैं आंखें नीची नहीं करता हूं। आंखें मिला कर बात करता हूं। आज पूरी दुनिया भारत के बारे में जानना चाहती है। पूरी दुनिया यह जानना चाहती है कि भारत क्या सोचता है? यह मोदी का यश नहीं हिंदुस्तान के पुरुषार्थ का यश है।

पीएम मोदी के स्वागत में सुबह 3 बजे एयरपोर्ट पर जुटी भीड़

एयरपोर्ट पर पीएम का भाषण सुनने के लिए सुबह 3 बजे से लोग आए हुए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम मोदी लोगों के बीच गए और उनसे बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं दुनिया के देशों में जाकर दुनिया के महापुरुषों को मिलकर हिन्दुस्तान के सामर्थ की बात करता हूं। देश के युवा पीढ़ी की चर्चा करता हूं। अवसर मिलने पर भारत के युवा कैसा पराक्रम कर दिखाते हैं, ये दुनिया को बताता हूं।

मोदी को प्यार करने वाले नहीं ये मां भारती को प्यार करने वाले लोगः पीएम मोदी

PM मोदी ने आगे कहा कि यह सामर्थ्य इसलिए है कि आपने देश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है। ऐसी सरकार का प्रतिनिधि जब कुछ कहता है तो दुनिया विश्वास करती है कि यह अकेला नहीं बोल रहा 140 करोड़ लोग बोल रहे हैं। नड्डा जी कह रहे थे कि मोदी जो को प्यार करने वाले लोग यहां आए हैं, ये मां भारती को प्यार करने वाले लोग हैं।

Leave a reply