top header advertisement
Home - खेल << टी20 विश्व कप चयन पर रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केएल राहुल को ड्रॉप क्यों किया, दिया ये जवाब

टी20 विश्व कप चयन पर रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केएल राहुल को ड्रॉप क्यों किया, दिया ये जवाब


नई दिल्ली। BCCI Press Conference: टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। इस बीच गुरुवार को टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान केएल राहुल के बारे में सवाल पूछा गया। उन्हें क्यों वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। इस पर अगरकर ने कहा कि राहुल एक शानदार प्लेयर है। हम मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने वाले खिलाड़ी पर विचार कर रहे हैं। केएल टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। ऋषभ पंत 5वें नंबर पर खेलते हैं और संजू सैमसन जरूरत पड़ने पर निचले क्रम में खेलने की क्षमता रखते हैं।

मुंबई इंडियंस की कप्तानी जाने पर रोहित ने कहा
आईपीएल में रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है। इस को लेकर सवाल किया गया। इस पर रोहित ने कहा, 'मेरे लिए यह कोई नया नहीं है। मैं इससे पहले भी कई कप्तानों के अंडर खेल चुका हूं।' उन्होंने कहा कि मैं कप्तान था, फिर कप्तान नहीं रहा और अब कप्तान हूं। यह जीवन का पार्ट है। सब कुछ आपके अनुसार नहीं होगा। यह एक शानदार अनुभव रहा है। हिटमैन ने कहा कि मैंने हमेशा वहीं करने की कोशिश की जो एक प्लेयर के तौर पर जरूरी है।

रिंकू सिंह को विश्व कप 2024 में ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा गया है। उन्हें 15 सदस्यीय में जगह नहीं मिली है। इस पर अजीत अगरकर ने कहा कि मुझे लगता है कि यह उनकी गलती नहीं है। वह हमारे साथ सफर करने जा रहे हैं। यह रिंकू के लिए कठिन है। मुझे लगता है कि टीम संतुलन के कारण चूक गए।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

Leave a reply