top header advertisement
Home - उज्जैन << यूडीए के बाबू प्रवीण गेहलोत का रिमांड बढ़ा

यूडीए के बाबू प्रवीण गेहलोत का रिमांड बढ़ा


27 साल पहले मृत हो चुके स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को जीवित दर्शाते हुए कूटरचित दस्तावेजों से भार्गवनगर में मकान आवंटन की गड़बड़ी के प्रकरण में माधवनगर थाना पुलिस की रिमांड पर चल रहे बाबू प्रवीण गेहलोत व सर्विस प्रोवाइडर आशीष अग्रवाल उर्फ मामा को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से कोर्ट ने प्रवीण की रिमांड अवधि दो दिन और बढ़ाई है।

पुलिस 3 मई तक आरोपी से पूछताछ कर जब्ती आदि की कार्रवाई करेगी। कोर्ट ने दूसरे आरोपी आशीष को जेल भेजने के आदेश दिए। आरोपी प्रवीण से एलपी भार्गवनगर मकान आवंटन के अलावा भी दूसरे मामलों का खुलासा हो सकता है। इसमें पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यूडीए ने गेहलोत को किया सस्पेंड मृत स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर भार्गवनगर में मकान आवंटन मामले में दूसरी बार बाबू प्रवीण गेहलोत के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

माधवनगर पुलिस की गिरफ्त में आने पर यूडीए ने गेहलोत को सस्पेंड कर दिया है। इसके आदेश मंगलवार को जारी हुए हैं और निलंबन की तारीख पुलिस गिरफ्त में आने वाले दिन से ही दर्ज की है। इसके पहले 12 साल पहले मामला उजागर होने के बाद तात्कालीन सीईओ ने मकान का आवंटन निरस्त कर राशि को राजसात कर गेहलोत को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद जनवरी में उसे सीईओ संदीप सोनी ने पीआरओ व सहायक संपदा के पद से हटा दिया था और अब मकान आवंटन प्रकरण में गिरफ्त में आने के बाद सीईओ सोनी ने प्रवीण के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।

Leave a reply