top header advertisement
Home - उज्जैन << खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्रवाई

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्रवाई


खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने ब्रांडेड कंपनियों के मसालों आदि की जांच कर सैंपलिंग की कार्रवाई की है। इसमें चौरसिया इंटरप्राइजेस से एमडीएच चंकी चाट मसाला, मीट का मसाला, सुरेश ट्रेडर्स से खुशबू अचार मसाला व यशी मार्केटिंग से एवरेस्ट किचन किंग व पावभाजी मसाला के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई होगी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त शर्मा ने बताया सिंगापुर और हांगकांग में एमडीएच और एवरेस्ट ब्रांड के मसाले बैन किए गए हैं। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा के आदेश के पालन में उज्जैन में भी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने 1 मई को चौरसिया इंटरप्राइजेस रंगबावड़ी से एमडीएच चंकी चाट मसाला, एमडीएच मीट का मसाला, सुरेश ट्रेडर्स अंबाप्रसाद तिवारी मार्ग से खुशबू अचार मसाला व अरिहंत रतलामी सेव मिर्च पावडर एवं यशी मार्केटिंग मक्सी रोड से एवरेस्ट किचन किंग मसाला व एवरेस्ट पावभाजी मसाला के नमूने लिए हैं।

जिन्हें अधिनियम अनुसार जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शर्मा, महेंद्रकुमार वर्मा, सुभाष खेड़कर व राजू सोलंकी की संयुक्त टीम ने सैंपलिंग की कार्रवाई की है।

Leave a reply