top header advertisement
Home - उज्जैन << कल से शुरू होगी पंचक्रोशी, दो दिन पहले ही निकले श्रद्धालु

कल से शुरू होगी पंचक्रोशी, दो दिन पहले ही निकले श्रद्धालु


वैशाख कृष्ण पक्ष दशमी से यानी 3 मई को पंचकोशी यात्रा शुरू होगी। बाहर से आने वाले श्रद्धालु पटनी बाजार स्थित श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर से बल लेकर यात्रा पर रवाना होंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने बुधवार से ही मंदिर और पड़ाव स्थलों पर व्यवस्थाएं शुरू कर दी हैं।

कारण है कि यात्री हमेशा से ही निर्धारित तिथि से एक-दो दिन पहले ही यात्रा शुरू कर देते हैं। ऐसे में बुधवार को भी सुबह करीब 100-150 श्रद्धालुओं का जत्था पहले पड़ाव की ओर रवाना हो गया है। पंचक्रोशी यात्री बुधवार सुबह भगवान नागचंद्रेश्वर का बल लेकर पहले पड़ाव की ओर निकल गए।

वैसे यात्रा की विधिवत शुरुआत दशमी तिथि से शुरू होकर 7 मई तक चलेगी। पहले श्रद्धालुओं ने पटनी बाजार स्थित श्री नागचंद्रेश्वर महादेव का दर्शन-पूजन कर उनसे बल लिया, ताकि 118 किलोमीटर की यात्रा में उन्हें थकान महसूस न हो।

निगम अफसरों ने व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

पंचक्रोशी यात्रा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए निगम अधिकारियों ने बुधवार को रामघाट क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर कहा कि रामघाट और आसपास की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।

आयुक्त आशीष पाठक ने पंचकोशी यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं से चर्चा की। आयुक्त द्वारा निगम अमले को निर्देशित किया कि 7 मई पंचक्रोशी यात्रा समाप्त होने तक मार्ग पर निगम से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को व्यवस्थित बनाए रखे।

Leave a reply