top header advertisement
Home - उज्जैन << 1 शिक्षक पढ़ा रहा था 5 कक्षाओं के बच्चों को

1 शिक्षक पढ़ा रहा था 5 कक्षाओं के बच्चों को



जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष द्वारा आकस्मिक दौरे में सामने आई हकीकत-दो शिक्षक बिना बताए ड्यूटी से गायब मिले
उज्जैन। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षण कार्य की क्या हालत है उसका नमूना बुधवार को जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष द्वारा किये गये आकस्मिक दौरे में सामने आ गया। नरवर क्षेत्र के स्कूल में 5 कक्षाओं को एक ही शिक्षक संचालित करता पाया गया। एक शिक्षक ट्रेनिंग पर तो दो दो शिक्षक बिना बताये अवकाश पर गए हुए थे।
बुधवार को जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष भरत पोरवाल द्वारा बीआरसी डॉ. प्रेमप्रकाश बोराना के साथ शासकीय प्राथमिक विद्यालय कासमपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। विद्यालय में सिर्फ एक शिक्षक कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाते मिले। विद्यालय में पदस्थ शोभा माथुर बगैर अवकाश आवेदन दिये अनाधिकृत रूप से विद्यालय में अनुपस्थित पाई गई साथ ही विद्यालय के शिक्षक सिप्ते हसन रिजवी विद्यालय में उपस्थित नहीं पाए गए और न ही उनके द्वारा अर्ध्दअवकाश का आवेदन विद्यालय में दिया गया। पूरे विद्यालय का संचालन एक ही शिक्षक गंगाविष्णु प्रजापति द्वारा किया जा रहा था। भरत पोरवाल ने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका वेतन काटने की अनुशंसा की।

Leave a reply