top header advertisement
Home - कैरियर << अपना लेंगे ये आदतें तो कभी भी कर सकते हैं जॉब इंटरव्यू क्रैक

अपना लेंगे ये आदतें तो कभी भी कर सकते हैं जॉब इंटरव्यू क्रैक




हर कोई किसी भी इंटरव्यू बड़ी उम्मीद से देने जाता है। ऐसे में अगर आप ये टिप्स पढ़ लेंगे तो जॉब इंटरव्यू क्रैक करने में मदद मिलेगी।
बेहतर होमवर्क करके जाएं। सॉफ्टवेयरटेस्टिंगहेल्प के मुताबिक आपको पहले से कंपनी और नौकरी की जानकारी होनी चाहिए।
आपको अपनी क्षमताओं का पता होना चाहिए। मुश्किल घड़ियों में आप कंपनी के लिए क्या बेहतर कर सकते हैं, सोचकर जाएं।
खुद को बढ़िया से जान लें। इंटरव्यू देने के वक्त खुद को उलझा हुआ ना पेश होने दें। हर चीज का जवाब साफ-साफ दें।


सोशल नेटवर्किंग साइट्स से कनेक्ट रहिए। यहां ज्यादा से ज्यादा लोगों से कनेक्ट रहेंगे और ज्यादा जान सकेंगे।
आपको क्लियर होना जरूरी है कि आप चाहते क्या हैं?  खुद को कंफ्यूज दिखाने की जरूरत नहीं है।
बात करने के लहेजे को ठीक रखें। अगर आप बात का लहेज सकारात्मक रखेंगे तो इंटरव्यू लेने वाले को रिझा पाएंगे।

प्रेजेंटबेल दिखें। कुछ भी पहनकर इंटरव्यू देने ना पहुंच जाएं। जॉब की अनिवार्यता समझें और उसी तरह से तैयार होकर जाएं।

अगर आप अपनी क्षमताओं को उदाहरणों के साथ बता पाएं, तो ये काफी बेहतर होगा।

अगर इंटरव्यू के  ठीक पहले बेचैनी हो रही हो, तो लंबी सांस भरें और डर को जाने दें।

Leave a reply