top header advertisement
Home - उज्जैन << नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज

नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज


उज्जैन 10 मई- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण
जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपेश तिवारी के मार्गदर्शन में वर्ष 2024
की द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार 11 मई को जिला एवं सभी तहसील मुख्यालयों में
किया जायेगा। इस हेतु संपूर्ण जिले में 53 न्यायिक अधिकारियों की खण्डपीठों का गठन किया गया है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कपिल भारद्वाज के द्वारा पक्षकारों से अपील की गई है कि
वे अपने राजीनामा योग्य लंबित अथवा प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते के
माध्यम से राजीनामा के आधार पर प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं। श्री भारद्वाज ने बताया कि लोक
अदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरण जैसेः- दीवानी, आपराधिक, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा,
पारिवारिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण, विद्युत प्रकरण, श्रम एवं रोजगार, मनी रिकवरी, उपभोक्ता, जन-उपयोगी
लोक अदालत जैसेः- समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण तथा बैंक रिकवरी, बिजली एवं जल कर, संपत्ति कर
संबंधित प्रीलिटिगेशन आदि प्रकरणों का निराकरण सुलह एवं समझौते के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने
जन-सामान्य से अपील की है कि जो भी व्यक्ति लोक अदालत के माध्यम से अपने प्रकरण का निपटारा
कराना चाहते हैं वे संबंधित न्यायालय या विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a reply