top header advertisement
Home - उज्जैन << अभ्यर्थी स्वयं या प्रतिनिधि के माध्यम से स्ट्रांग रूम की निगरानी कर सकते हैं

अभ्यर्थी स्वयं या प्रतिनिधि के माध्यम से स्ट्रांग रूम की निगरानी कर सकते हैं


उज्जैन 10 मई- लोकसभा निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत मतदान सोमवार 13 मई को सम्पन्न होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि उज्जैन-आलोट लोकसभा संसदीय
क्षेत्र-22 के विधानसभा खण्ड नागदा-खाचरौद-212, महिदपुर-213, तराना-214, घट्टिया-215, उज्जैन उत्तर-
216, उज्जैन दक्षिण-217, बड़नगर-218 का स्ट्रांग रूम शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय इन्दौर रोड
उज्जैन पर बनाया गया है। वहीं संसदीय क्षेत्र-22 के विधानसभा खण्ड आलोट-223 का स्ट्रांग रूम शासकीय
कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में बनाया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि मतदान सामग्री जमा होने
के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थी स्वयं या अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर स्ट्रांग रूम
की निगरानी कर सकते हैं। इसके सम्बन्ध में वे लिखित में आवेदन कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर संसदीय
क्षेत्र-22 उज्जैन को प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a reply