top header advertisement
Home - उज्जैन << आखातीज के एक दिन पूर्व गुरुवार काे सराफा बाजार सुना नजर आया।

आखातीज के एक दिन पूर्व गुरुवार काे सराफा बाजार सुना नजर आया।


आखातीज के एक दिन पूर्व गुरुवार काे सराफा बाजार सुना नजर आया। यहां खरीदारों का जमावड़ा देखने को नहीं मिला। इस साल शादी-विवाह के मुहूर्त नहीं होने से बरसों बाद ऐसा अवसर आया है कि अबूझ मुहूर्त में शादी, ब्याह या मांगलिक कार्य का नहीं है। कारण गुरु व शुक्र तारे का अस्त होना है। इस बार करोड़ों रुपए का कारोबार को क्लोज कर गया है।

पिछले साल अक्षय तृतीया रविवार को थी फिर भी भीड़ भरी खरीदी सोना-चांदी के आभूषणों की हुई थी। गत वर्ष आखातीज पर सोना 60,500 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 70,000 रुपए प्रतिकिलो बिकी थी। इस साल सोना 71,700 हो गया, जो गत वर्ष से 11,200 रुपए अधिक और चांदी इस वर्ष 81,500, जो 11,500 रुपए अधिक रही।

सराफा दलाल कैलाशचंद्र कौशिक के अनुसार विदेश में भाव गिरावट वाले है लेकिन सट्टे वालों ने तेजी को बेचकर भाव कम नहीं हो, ऐसा प्रपंच रचकर दो दिन में 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम की सोने में और चांदी में तेजी ला चुके हैं। विदेशी बैंकों की ब्याज दर बढ़ाने की आशा में निवेशकों ने सोना-चांदी की मुनाफा रूपी बिक्री कर खाली हो गए लेकिन मजबूत वर्ग को हाथ से नहीं निकलने दे रहे हैं।

शादी-ब्याह न भी हो तो आखातीज पर मुहूर्त की कम से कम खरीदी तो हो ही जाती है लेकिन 2 दिन की 1000 रुपए की तेजी खरीदारों को रोकने भी लगी है। हालांकि आखातीज शुक्रवार को होने से खरीदारी का पता तो शुक्रवार की शाम तक ही लगेगा। वैसे तो भीड़ भरी खरीदी का अभाव ही रहेगा। सोना 71,700 प्रति 10 ग्राम व चांदी 81500 प्रति किलो के ताजा भाव गुरुवार शाम तक के रहे।

Leave a reply