top header advertisement
Home - उज्जैन << अगर आपको मतदाता पर्ची नहीं मिली हैं तो यह विकल्प अपनाएं

अगर आपको मतदाता पर्ची नहीं मिली हैं तो यह विकल्प अपनाएं


उज्जैन / 13 मई को उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान होना है। जिला प्रशासन घर-घर जाकर मतदाता पर्चियां वितरित की जा रहीं हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि मतदाताओं तक पर्चियां पहुंचाई जा रही हैं, लेकिन अगर किसी को यह पर्ची नहीं मिलती है तो घबराएं नहीं। मतदाता अपने स्मार्टफोन के जरिये भी ऑनलाइन पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर SMS करके भी पर्ची हासिल कर सकते हैं।
पहला विकल्प
अपने स्मार्टफोन के माध्यम से वेबसाइट ceomadhyapradesh.nic.in को खोलें, फिर यहां से अपना वोटर कार्ड नंबर डालकर वोटर स्लिप डाउनलोड सकते हैं।मतदाता सर्विस पोर्टल https://electoralsearch.eci.gov.in/pollingstation का भी उपयोग कर सकते हैं ।
दूसरा विकल्प
निर्वाचन आयोग ने SMS द्वारा वोटर पर्ची निकालने की सुविधा शुरू की है। जिससे घर बैठे 1950 नंबर पर SMS भेजकर महज 10 सेकंड में वोटर पर्ची हासिल कर सकते हैं। इसके लिए मतदाता को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर ECI (आपका वोटर आईडी नंबर) डालकर 1950 नंबर पर SMS करना है।

Leave a reply