top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदाताओं को जागरूक करने किसान की बैलगाड़ी पर बैठकर निकले सीईओ खाचरोद

मतदाताओं को जागरूक करने किसान की बैलगाड़ी पर बैठकर निकले सीईओ खाचरोद


उज्जैन / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री मृणाल मीणा के निर्देश के पालन में स्वीप अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जारी है जिसके क्रम में आज ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खाचरोद आफीसर सिंह गुर्जर समस्त अमले के साथ बैल गाड़ी पर बैठकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक करते नजर आए। उन्होंने बैलगाड़ी पर ग्रामीण अंदाज में 13 मई को शत प्रतिशत मतदान के लिए ग्राम पंचायत घिनोदा में मतदाताओं को जागरूक किया एक एक वोट का महत्व बताते हुए उन्होंने मतदान को अधिकार के साथ साथ कर्तव्य भी बताया। आगामी 13 मई को सभी अपने अपने मत का प्रयोग जरूर करें के साथ साथ मतदान केन्दों पर छाया, पानी, बैठक व्यवस्था आदि सुविधाओं के बारे में बताते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु अपील की । साथ में खंड पंचायत अधिकारी नरेंद्र गेडाम, बीएलओ,सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सहित समस्त अमला रहा मौजूद।

Leave a reply