top header advertisement
Home - उज्जैन << पत्थर कारीगरों की कार डंपर से टकराई

पत्थर कारीगरों की कार डंपर से टकराई


राजस्थान से उज्जैन आ रहे पत्थर कारीगरों की बोलेरो, आगर रोड पर डंपर से टकरा गई। हादसे में सभी 8 कारीगर घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सभी बंसी पहाड़पुर पत्थर की तराशी के लिए महाकाल मंदिर आ रहे थे। राजस्थान के दौसा के सिकंदरा से बुधवार रात रवाना हुए। सुबह 6.00 बजे के बीच हादसा हो गया। कारीगर जितेंद्र ने बताया कि हम महाकाल मंदिर जा रहे थे। वहां बाउंड्री का काम होना है। ड्राइवर, ठेकेदार समेत हम 8 लोग घायल हुए हैं।

घायलों में प्रवीण, सीताराम सैनी, बाबूलाल सैनी, मुकेश,जितेंद्र सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे सभी को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहाँ पर घायलों की हालात नाजुक होने पर इंदौर रेफर की बात भी कही जा रही थी।

राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास क्षेत्र में स्थित बंसी पहाड़पुर का लाल और सफेद पत्थर दुनियाभर में प्रसिद्ध है। पहाड़पुर के पत्थर की खासियत है कि हजारों साल तक इसकी चमक पर कोई असर पड़ता है।

Leave a reply