top header advertisement
Home - उज्जैन << 24 माह में बनने वाला ब्रिज 8 साल बाद भी 15प्रतिशत बाकी

24 माह में बनने वाला ब्रिज 8 साल बाद भी 15प्रतिशत बाकी


यह है सेतु निगम की सुस्ती... शासन से राशि स्वीकृत होने और प्रशासकीय मंजूरी मिलने के बाद भी सेतु निगम ब्रिज का समय पर निर्माण शुरू नहीं करवाया पा रहा है। 24 माह में पूरा होने वाला निर्माण 8 साल बाद भी 15 प्रतिशत अधूरा है, यह हाल है सिंहस्थ को दृष्टिगत रखकर बड़नगर रोड पर मुल्लापुरा में रेलवे क्राॅसिंग पर बनाए जा रहे ब्रिज का। एक ठेका कंपनी कार्य पूरा नहीं कर पाई तो दूसरी कंपनी को ठेका दिया गया, जो कि अब तक 85 प्रतिशत ही कार्य हो पाया है।

सिंहस्थ के अलावा करीब 70 गांव के लोगों के आवागमन की दृष्टि से ब्रिज की आवश्यकता है। पुराने शहर को फ्रीगंज से जोड़ने के लिए समानांतर नए फ्रीगंज ब्रिज का तो सेतु निगम अब तक टेंडर ही नहीं कर पाया। इसके लिए करीब 92 करोड़ की राशि दो साल पहले की स्वीकृत हो चुकी है। बावजूद इसके विभाग के इंजीनियर्स अब तक टेंडर जारी कर निर्माण शुरू नहीं करवा पाए हैं।

देवास रोड पर मक्सी रोड क्षेत्र को कनेक्ट करने वाले लालपुर ब्रिज का निर्माण भी अब तक 30 प्रतिशत ही हो पाया है तो कालियादेह महल के समीप केडी पैलेस बायपास ब्रिज का निर्माण अब तक 35 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया है।

सेतु निगम के कार्यपालन यंत्री कुलदीप सिंह का कहना है कि लालपुर, केडी पैलेस बायपास व मोहनपुरा ब्रिज का निर्माण चल रहा है, जिनका टारगेट फिक्स कर दिया गया है। इसमें से मुल्लापुरा ब्रिज का निर्माण जून में पूरा हो जाएगा। ठेका कंपनी के समय पर कार्य पूरा नहीं करने पर ठेका समाप्त कर नया ठेका किया गया है। फ्रीगंज ब्रिज के समानांतर नए ब्रिज का ठेका चुनाव की आचार संहिता लग जाने की वजह से नहीं हो पाया है।

Leave a reply