top header advertisement
Home - उज्जैन << चिंतामन मंदिर में दान पेटी से 10 लाख की आय:चार महीने में खुली दान पेटी

चिंतामन मंदिर में दान पेटी से 10 लाख की आय:चार महीने में खुली दान पेटी


शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित भगवान श्री चिंतामन गणेश मंदिर की भेंट पेटी बुधवार को राजस्व अधिकारियों की देखरेख में खोली गई। भेंट पेटी से प्राप्त राशि की गिनती के दौरान करीब 10 लाख रुपए से ज्यादा की आय मंदिर समिति को हुई है। दोपहर 12 बजे से शुरू हुई गिनती शाम 6 बजे तक चली।

प्रसिद्ध श्री चिंतामन गणेश मंदिर के गर्भगृह के सामने रखी शासकीय भेंट पेटी में दर्शनार्थियों द्वारा भेंट भगवान को अर्पित की जाती है। इस बार मंदिर की भेंट पेटी की गणना करीब चार महीने बाद बुधवार को हुई। मंदिर के प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने बताया कि भेंट पेटी खोलने के लिए राजस्व विभाग की ओर से नायब तहसीलदार आलोक चौरे, राजस्व निरीक्षक भगवान सिंह यादव की देखरेख में पटवारी के दल ने मंदिर समिति के कार्यालय में भेंट पेटी खोलकर राशि निकालने के बाद दोपहर करीब 12 बजे से गिनती प्रारंभ की थी। करीब 6 बजे तक भेंट राशि की गणना के बाद मंदिर समिति को 10 लाख 9 हजार रूपए की आय हुई है। राशि की गणना के बाद यह राशि श्री चिंतामन गणेश मंदिर प्रबंध समिति के खाते में जमा कराई गई है। गौरतलब है कि श्री चिंतामन गणेश मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी कार्य मंदिर समिति द्वारा दान पेटी से मिलने वाली भेंट राशि के माध्यम से किए जाते है। प्रशासन द्वारा मंदिर में कार्य कराए जाते है।

Leave a reply