top header advertisement
Home - उज्जैन << पित्रौदा चमड़ी के आधार भारत को बांटना चाहते हैं- सीएम

पित्रौदा चमड़ी के आधार भारत को बांटना चाहते हैं- सीएम


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या बुधवार को उज्जैन पहुंचे दोनों भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। सीएम और सूर्या ने पित्रोदा के बयान को देश को तोड़ने वाला और शर्मनाक बताया। सीएम ने कहा राहुल गांधी इस बयान के लिए माफी मांगे।

लोकसभा चुनाव के चलते बुधवार को भाजयुमो का मनोरमा गार्डन में युवा सम्मेलन रखा गया था। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सीएम ने चुनाव में भागीदारी का पाठ पढ़ाया तो वही सूर्या ने भी युवा मोर्चा की जिम्मेदारी बताई। आयोजन के पश्चात सीएम डॉ यादव ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा द्वारा ईस्ट के लोगों को चीनी, वेस्ट के अरेबियन नॉर्थ के श्वेत और साउथ के लोगों अफ्रीकन जैसा दिखने के बयान की निंदा की।

सीएम ने कहा कि दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि चलते चुनाव में पित्रोदा द्वारा साउथ के लोगों की तुलना अफ्रीकन से करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पित्रोदा के इस बयान के लिए राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए।

सूर्या ने कहा कि भारतीयों के प्रति अभद्र टिप्पणी की है कांग्रेस ने अपने माइंड सेट टुकड़े टुकड़े गेंग का प्रदर्शन किया है पित्रोदा कांग्रेस के गुरु है। भारतीयों को इस तरह देखना, भारत को एक देश देखने के बजाये उसे टुकड़े में देखना ब्रिटिश माइंड सेट है। कांग्रेस चर्चिल की भाषा बोल रही है, कांग्रेस आज उसी चर्चिल और ब्रिटश राज की भाषा बोल रही है। कांग्रेस चुनाव हार के फस्ट्रेशन में देश में सिविल वार की और ले जाना चाहती है। रंग लेंग्वेज के आधार पर तोड़ने की कोशिश कर रही है इसकी घोर निंदा करते है।

Leave a reply