top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकसभा चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण शुरू हो गया है।

लोकसभा चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण शुरू हो गया है।


लोकसभा चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण शुरू हो गया है। आरटीओ की टीम ने 135 बसों को अधिग्रहीत कर गुना भेजा है। वहीं अब उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के लिए 10-11 मई से करीब 800 बसें सहित अन्य वाहन और अधिग्रहीत किए जाएंगे।

ऐसे में यात्रियों को चाहिए कि यदि वे 10 से 13 मई तक बस से सफर करने जा रहे हैं तो पहले बसों के बारे में अच्छे से पड़ताल कर लें, ताकि असुविधा न हो। आरटीओ के बाबू अजय पांडे ने बताया कि करीब 800 बस, 600 से अधिक फोर व्हीलर व 50 ट्रक सहित अन्य वाहन अधिग्रहीत किए जाएंगे। इसकी शुरुआत 9 मई से की जाएगी। इस दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए 350 फोर व्हीलर अधिग्रहीत करेंगे।

इसके बाद 10-11 मई को बस व अन्य वाहन अधिग्रहीत किए जाएंगे। ये वाहन मतदान दलों को लेकर मतदान केंद्रों तक पहुंचेंगे। मतदान के बाद 13 मई की देर शाम से ही इनकी वापसी होने लगेगी। उज्जैन से 135 बसें अधिग्रहीत कर गुना जिले को भेजी गईं। उम्मीद ये भी है कि आगर-मालवा सहित अन्य पड़ोसी जिलों के लिए भी वाहन यहां अधिग्रहीत करने पड़ सकते हैं।

उज्जैन लोकसभा चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। इस लोकसभा सीट पर क्या हैं जनता के मुद्दे और क्या है चुनावी हवा। चुनाव का सबसे सटीक और डीटेल एनालिसिस।

Leave a reply