top header advertisement
Home - उज्जैन << सरकारी खबरों में देशभर में अच्छी पैदावार से गेहूं व्यापार में खासी हलचल है

सरकारी खबरों में देशभर में अच्छी पैदावार से गेहूं व्यापार में खासी हलचल है


सरकारी खबरों में देशभर में अच्छी पैदावार से गेहूं व्यापार में खासी हलचल है। मालवा क्षेत्र में बिगड़े मौसम से उपज कमजोर मिलने से पैदावार कम मिली। ऐसे में सीजन के शुरुआती दौर में गेहूं महंगा बिका।

एक हफ्ते से 200 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं के भाव कम हो गए हैं। ऐसा व्यापारिक सूत्रों का कहना है 3100 और 3200 लोकवन गेहूं के एक-दो आइटम बिक जाते हैं जबकि 2400 से 2750 रु. के भाव इस समय सामान्य गेहूं के चल रहे हैं। सीजन से यह गेहूं 200 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता होकर बिकने लगा है। गेहूं कारोबारी अमर अग्रवाल के अनुसार सभी प्रकार के गेहूं में मांग अब कमजोर पड़ने लगी है। गेहूं पैदावार 30 प्रतिशत कम बताई लेकिन कारोबारी 20प्रतिशत  की कम बता रही है।

इधर आटा व्यापार एक बार फिर गति पकड़ने लगा है। कोरोना काल से चलन में आया तैयार आटा खरीदारों की अब आदत में आ गया है। सीहोर तरफ का ग्रीवा आटा और उज्जैन का किंग भोग और अप्पू आता चलन में अधिक बताया जाता है। इस समय बाजार में आटा 31 से 32 रुपए किलो बेचा जा रहा है। चक्की का आटा 1 रुपया महंगा भी बताया जा रहा है।

Leave a reply